125 ग्राम अवैध चरस के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, शामली पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा वार
चौसाना। ऑपरेशन सवेरा। नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत चौसाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। चौकी चौसाना प्रभारी खूब सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने सोमवार, 25 अगस्त को गश्त के दौरान शातिर मादक पदार्थ तस्कर दिलशाद पुत्र मंगता निवासी मोहल्ला इलाहीबक्श, गंगोह (सहारनपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
गश्त के दौरान दबोचा गया तस्कर
गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच की और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। मामले में थाना झिंझाना पर मु.अ.सं. 417/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया कि दिलशाद पर पहले से चोरी, अवैध हथियारों की बरामदगी और डकैती की योजना बनाने समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
खूब सिंह, चौकी प्रभारी चौसाना,
है0का0 मनोज कुमार
है0का0 आशीष कुमार
चौकी प्रभारी खूब सिंह का बयान
नशे के सौदागरों के लिए क्षेत्र में कोई जगह नहीं है।
जो भी नशे के कारोबार में लिप्त होगा, उसे हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की मुहिम है। ऑपरेशन सवेरा के तहत हमारी प्राथमिकता है —
‘नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ बढ़ते हुए क्षेत्र को सुरक्षित और नशामुक्त बनाना।जनता से अपील है कि यदि कहीं नशे का कारोबार दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सूचना पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक शामली, राम सेवक गौतम के अनुसार जनपद में नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस की हर टीम सतर्कता और सख्ती के साथ काम कर रही है। नशे के तस्करों और उनके नेटवर्क में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हमारा लक्ष्य है शामली को नशामुक्त, सुरक्षित और स्वस्थ बनाना।
जनता से अपील है कि पुलिस के साथ सहयोग कर नशे के खिलाफ इस जंग में सहभागी बनें।
उप संपादक: शकील राणा