Home » उत्तर प्रदेश » शामली » आरएएफ के जवानों के साथ थाना प्रभारी का झिंझाना में फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था पर फोकस

आरएएफ के जवानों के साथ थाना प्रभारी का झिंझाना में फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था पर फोकस

झिंझाना: कस्बे में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने आरएएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार और विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कोतवाली परिसर में समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी शर्मा ने असमाजिक तत्वों और खुराफाती लोगों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार से त्योहार और शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, नशीले पदार्थों की बिक्री या असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स लगातार निगरानी रखेगी और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

उप संपादक: शकील राणा

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This