चौसाना। क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चौसाना में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया कूड़ा प्रबंधन केंद्र लंबे समय तक बंद पड़ा रहा, जिससे गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया था। हालात बिगड़ते जा रहे थे, लेकिन अब ग्राम पंचायत द्वारा चलाए गए सफाई अभियान से गांव को राहत मिलनी शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत सचिव की निगरानी में शुक्रवार को करनाल रोड पर वर्षों से पड़े कूड़े के ढेर जेसीबी व ट्रालियों की मदद से हटवाए गए। साथ ही लंबे समय से बंद पड़े कूड़ा प्रबंधन केंद्र का ताला खोलकर उसकी सफाई कराई गई। गांव के मुख्य रास्तों की सफाई के साथ-साथ उन स्थानों की भी सफाई कराई गई, जहां पहले कूड़ा जलाया जा रहा था।
सचिव का बयान
ग्राम सचिव राहुल कुमार ने बताया, गांव में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए दो अस्थायी सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। कूड़ा प्रबंधन केंद्र को भी चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमारी कोशिश है कि गांव में नियमित सफाई बनी रहे और कहीं भी कूड़े के ढेर न लगें।
अब असली परीक्षा आने वाले दिनों में
हालांकि हालिया प्रयासों से ग्रामीणों को राहत मिली है, लेकिन देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह सफाई व्यवस्था बनी रहती है या हालात दोबारा पहले जैसे हो जाते हैं।
संवाददाता: अतहर राणा