बिडौली। के ग्राम म्यान कस्बा निवासी गौरव पुत्र राज कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा यूजीसी-नेट (कॉमर्स विषय) उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता प्राप्त की है। गौरव वर्तमान में लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय, गंगोह में अध्ययनरत है। जैसे ही परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, गांव, परिवार और कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक और कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र कुमार को देते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी के हर चरण में डॉ. साहब ने न केवल शैक्षणिक मदद दी, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया। डॉ. गजेन्द्र कुमार ने मुझे हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनका मार्गदर्शन ही मेरी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। गौरव की इस सफलता पर कॉलेज प्राचार्य श्री श्रीपाल ने भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गौरव ने पूरे महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम चाहते हैं कि हमारे कॉलेज के और भी विद्यार्थी गौरव से प्रेरणा लें और उच्च स्तर की परीक्षाओं में सफल होकर समाज व देश के लिए योगदान दें। देर शाम जैसे ही रिजल्ट आया, गौरव को फोन पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिलती रहीं। गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटकर गौरव की उपलब्धि का जश्न मनाया। कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने भी गौरव को फोन पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संवाददाता: अतहर राणा