गढ़ीपुख़्ता। ग्राम पंचायत सहायकों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को थाना भवन विधायक अशरफ अली खान से मिलकर अपनी समस्याएं रखते हुए ज्ञापन सौंपा। सहायकों ने बताया कि 1 सितंबर 2021 से नियुक्ति के बावजूद अब तक उन्हें स्थायित्व, सामाजिक सुरक्षा और पर्याप्त मानदेय नहीं मिला है।
ज्ञापन में मांग की गई कि इस मुद्दे को विधानसभा में प्रभावी रूप से उठाया जाए। पंचायत सहायक वर्षान्त कुमार ने बताया कि उन्हें ₹200 प्रतिदिन मिल रहा है, जो मनरेगा मजदूर की ₹252 मजदूरी से भी कम है। जबकि पंचायत सहायक कई सरकारी पोर्टल, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पंचायत लेखा परीक्षण, ई-ग्राम स्वराज सहित अन्य डिजिटल सेवाओं का संचालन करते हैं।
सहायकों ने मांग की कि उनका मानदेय ₹26,910 प्रतिमाह किया जाए, जो अन्य संविदा कर्मचारियों को मिलता है। उनके लिए स्थायी सेवा नियमावली बनाई जाए जिसमें भविष्य में 50% आरक्षण और ग्राम सचिव या विकास अधिकारी पद पर प्रोन्नति का अवसर मिले।
महिला सहायकों के लिए मातृत्व अवकाश और हितकारी प्रावधान लागू किए जाएं। पंचायत भवनों में शौचालय, पीने का पानी, बैठने की सुविधा और इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
विधायक अशरफ अली खान ने समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए भरोसा दिलाया कि मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा और पंचायत सहायकों को उनका हक दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद शादाब, वर्षान्त, मोहित, मोहम्मद फरीद, कार्तिक, अरुण, जतिन, प्रतिज्ञा सैनी, पूजा सागवाल, शिवानी, रजनी, शर्मिला, कोमल, आर्यन, अनुज, बृजमोहन व प्रदीप कुमार सहित अन्य पंचायत सहायक शामिल रहे।
संवाददाता: सचिन तोमर