Home » उत्तर प्रदेश » शामली » श्रीराम कथा समापन पर हवन और प्रसाद वितरण

श्रीराम कथा समापन पर हवन और प्रसाद वितरण

झिंझाना। मोहल्ला ताड़तला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को विधिविधानपूर्वक समापन हुआ। अंतिम दिन कथा के यजमान समाज अध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप व उनके परिवार को माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

कथा समापन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण “जय श्रीराम” और “हरे कृष्णा” के जयघोषों से गूंज उठा। उपस्थित भक्तों ने श्रीकृष्ण और श्रीराम की लीलाओं का स्मरण कर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त किया।

कथावाचक शानू महाराज ने प्रवचन में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीवन में धर्म, सत्य और भक्ति का भाव जागृत होता है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण की लीलाएं प्रेम, सद्भाव और सेवा का मार्ग दिखाती हैं, वहीं श्रीराम का जीवन त्याग, मर्यादा और कर्तव्य पालन का आदर्श प्रस्तुत करता है। कथा के दौरान समाज में आपसी एकता और संस्कारों के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया।

अवसर पर रमेश प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप समाज अध्यक्ष झिंझाना, विजयपाल, सुरेंद्र कश्यप, जगन कश्यप, नीतू कश्यप, राजू नाई, तीरथ पाल कश्यप, सूरजभान कश्यप, मुकेश कश्यप, कृष्णपाल कश्यप सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This