Home » उत्तर प्रदेश » शामली » चौसाना में नशे के कारोबारियों पर चौकी प्रभारी खूब सिंह का शिकंजा कसना शुरू

चौसाना में नशे के कारोबारियों पर चौकी प्रभारी खूब सिंह का शिकंजा कसना शुरू

चौसाना। नशे के खिलाफ चौकी प्रभारी खूब सिंह ने उठाया जबरदस्त कदम। दिनांक 24.09.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना की चौसाना टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले वांछित अपराधी नासिर पुत्र इस्तयाक, निवासी ग्राम भडी भरतपुरी को 09 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा।

नासिर पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया। इस गिरफ्तारी ने चौसाना इलाके में नशे के कारोबारियों के लिए साफ संदेश दे दिया कि पुलिस किसी भी कीमत पर नशे को बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस सफल ऑपरेशन में चौकी प्रभारी खूब सिंह के नेतृत्व में टीम के अन्य सदस्य हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, मुकेश कुमार, कृष्णपाल और अमित कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के खिलाफ हर संभव कदम उठाया जाएगा।

खूब सिंह की नशे के कारोबारियों के लिए चेतावनी: पुलिस की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि अब कोई भी अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This