Home » उत्तर प्रदेश » शामली » जाफरपुर में धनगर समाज ने देव पित्रों की याद में किया हवन व भंडारा

जाफरपुर में धनगर समाज ने देव पित्रों की याद में किया हवन व भंडारा

शामली। के ग्राम जाफरपुर में धनगर समाज (अहीर गोत्र) के परिवारों ने परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव पित्रों की स्मृति में हवन व भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर धनगर समाज के दूर-दराज शहरों में रहने वाले परिवारों के सदस्य भी ग्राम जाफरपुर में एकत्रित हुए और आपस में मिलकर परिवार के सुख-दुख का हालचाल जाना।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर हवन में भाग लिया और भंडारे में सहयोग करते हुए अपने देव पित्रों को नमन किया। इस मौके पर ग्राम जाफरपुर के धनगर समाज अध्यक्ष अभिषेक धनगर एवं शामली जिले के धनगर समाज युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक धनगर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भंडारे के इस धार्मिक आयोजन में बिजेन्दर धनगर, बृजपाल धनगर, महावीर धनगर, अमरीश धनगर, शिवकुमार धनगर, रामकुमार धनगर, राजपाल धनगर, परवीन धनगर, अमित धनगर, देव धनगर, भारत धनगर, अंकुर धनगर, ऋतिक धनगर, सौरभ धनगर, गौरव धनगर, आयुष-पियूष धनगर, पुष्कर धनगर, निक्की धनगर, सतबीर धनगर, पंकज धनगर, ओमबीर धनगर, ध्रुव धनगर, नितेश धनगर, प्रिंस धनगर, कृष्णा धनगर आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में समाज के बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ सभी ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

संवाददाता: सचिन तोमर 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This