Home » उत्तर प्रदेश » शामली » ज्येष्ठ माह की तपिश में गुर्जर युवाओं की पहल बनी मिसाल, छबील लगाकर राहगीरों को बांटा सुकून

ज्येष्ठ माह की तपिश में गुर्जर युवाओं की पहल बनी मिसाल, छबील लगाकर राहगीरों को बांटा सुकून

बिड़ौली। क्षेत्र के ग्राम भेरगढ़ के गुर्जर समाज के युवाओं ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक अनुकरणीय पहल करते हुए छबील लगाई। तेज़ धूप और बढ़ते तापमान के बीच हरी नगर स्थित शिव मंदिर के सामने, बिड़ौली-चौसाना मार्ग पर इन युवाओं ने राहगीरों के लिए ठंडे व मीठे शरबत की व्यवस्था की।

हर वर्ष ज्येष्ठ माह में धार्मिक, सामाजिक व वेलफेयर संस्थाएं बढ़ती गर्मी को देखते हुए जगह-जगह ठंडा पेयजल और शरबत की छबीलें लगाती हैं, जिससे राहगीरों को कुछ राहत मिल सके और पुण्य कर्म भी अर्जित हो। इसी क्रम में भेरगढ़ के युवाओं ने भी दिनभर छबील लगाकर समाजसेवा का उदाहरण पेश किया।

इस मौके पर इन युवाओं ने न केवल राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दी, बल्कि लोगों को अपने सफर में आगे बढ़ने की हिम्मत भी दी। युवाओं का यह सामूहिक प्रयास न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि यह समाज के अन्य वर्गों व संस्थाओं के लिए भी एक प्रेरणा बनकर उभरा है।

इनका कहना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति या संगठन अपने स्तर से थोड़ा-थोड़ा भी प्रयास करें, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। भीषण गर्मी के इस मौसम में छबील जैसी पहलें न केवल शारीरिक राहत देती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सेवा भाव को भी मजबूत करती हैं।

संवाददाता: रियल बुलेटिन  बिडौली

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This