Home » उत्तर प्रदेश » शामली » शामली मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, GST अधिकारी बनकर की थी 32 लाख की लूट

शामली मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, GST अधिकारी बनकर की थी 32 लाख की लूट

शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिभालका के जंगलों में मंगलवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल पुत्र सतीश निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

GST अधिकारी बनकर की थी लूट
पुलिस के मुताबिक, राहुल और उसके साथियों ने GST विभाग के अधिकारी बनकर हरियाणा के व्यापारियों से 32 लाख रुपये की लूट की थी। यह घटना एक माह पूर्व पानीपत-खटीमा हाईवे पर गांव बलवा के पास हुई थी, जब बदमाशों ने व्यापारी के वाहन को रोककर तलाशी के नाम पर रुपये लूट लिए थे।

घटना के बाद से ही राहुल फरार चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने सिभालका के जंगलों में घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक और दो लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

गैंग के छह आरोपी, पांच पहले ही पकड़े गए
इस लूटकांड में कुल छह आरोपी शामिल थे। शामली पुलिस पहले ही पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दिल्ली पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को बाइक चोरी के केस में पकड़ा था। अब तक कुल 25 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है। पुलिस बाकी रकम और एक फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

डीआईजी ने किया था इनाम घोषित
डीआईजी सहारनपुर रेंज द्वारा इस गैंग के प्रत्येक सदस्य पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अब राहुल के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है, जिसमें उसके खिलाफ लूट, ठगी, और धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This