झिंझाना। में स्वाट टीम और थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश फैसल पुत्र अकील मुठभेड़ में ढेर हो गया, जबकि एसओजी सिपाही दीपक निर्वाण गोली लगने से घायल हो गए। घटना ऊन-चौसाना मार्ग, भोगी माजरा के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में फैसल गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फैसल मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला और मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट का निवासी था। वह कुख्यात संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था और जिले में लूट की दो घटनाओं में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार शाम उसने बरनावी निवासी जीतराम और उनकी पत्नी से बाइक, नकदी और मोबाइल लूटा था। फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया था।
पुलिस ने मौके से दो बाइक, दो 32 बोर पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पांच खोखे, लूटी गई बाइक, मोबाइल और नगदी बरामद की। फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। घायल सिपाही दीपक निर्वाण का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने बताया कि फैसल पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
उप संपादक: शकील राणा








