Home » उत्तर प्रदेश » शामली » झिंझाना पुलिस ने ट्रैक्टर बैटरी चोरी का अभियुक्त किया गिरफ्तार किया

झिंझाना पुलिस ने ट्रैक्टर बैटरी चोरी का अभियुक्त किया गिरफ्तार किया

 

झिंझाना। थाना झिंझाना पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमालपुर प्राईमरी स्कूल के पास घेर में से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 13.09.2025 को वादी द्वारा थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया कि ग्राम जमालपुर प्राईमरी स्कूल के पास घेर से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हुई है। तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी उमेर पुत्र याकूब निवासी ग्राम पावटी कलां थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तारी में उ0नि0 श्री अनिल कुमार, उ0नि0 श्री सतीश सिंह और है0कां0 अशोक कुमार की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This