Home » उत्तर प्रदेश » शामली » नशे की कमर तोड़ रहे हैं झिंझाना थाना प्रभारी, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

नशे की कमर तोड़ रहे हैं झिंझाना थाना प्रभारी, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

झिंझाना। अवैध शराब और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने शुक्रवार को 8 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सावन पुत्र श्रवण बावरिया, निवासी ग्राम खानपुर कला, थाना झिंझाना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी दो बार आबकारी एक्ट में जेल जा चुका है।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 08 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार त्यागी और हैड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी की सक्रियता से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This