Home » उत्तर प्रदेश » शामली » पत्रकार संघ झिंझाना महासचिव सद्दाम खान ने किया रक्तदान, पांचवीं बार पेश की मिसाल

पत्रकार संघ झिंझाना महासचिव सद्दाम खान ने किया रक्तदान, पांचवीं बार पेश की मिसाल

पत्रकार संघ झिंझाना महासचिव सद्दाम खान ने किया रक्तदान, पांचवीं बार पेश की मिसाल

झिंझाना। पत्रकार संघ झिंझाना के महासचिव सद्दाम खान आमवाली ने शुक्रवार को शामली स्थित सर्वोदय ब्लड बैंक में रक्तदान किया। यह उनका पांचवां रक्तदान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाएं और समय-समय पर रक्तदान करके मानव सेवा में सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान नूतन पांडे ने पत्रकार सद्दाम खान को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This