चौसाना। बिजली विभाग की लापरवाही फिर उजागर हुई है। टोडा बिजली घर पर तैनात लाइनमैन रोहतास और पेट्रोलिंग कर्मी बबलू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाइनमैन खुद नीचे खड़ा नजर आ रहा है, जबकि 11000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन पर फ्यूज जोड़ने का काम उसने पेट्रोलिंग कर्मी बबलू से करवा दिया।
सबसे हैरानी की बात यह है कि पेट्रोलिंग कर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जोड़े पर चढ़ा हुआ है, जो जानलेवा साबित हो सकता था। यह विभागीय सुरक्षा मानकों की सीधी अवहेलना है।
हाल ही में चौसाना में लाइनमैन मोनू और बसी चुंधियारी में कपिल की करंट लगने से मौत हो चुकी है, फिर भी विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं दिख रहा। वीडियो के सामने आने पर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। वर्तमान प्रधान सतेंद्र, पूर्व प्रधान कुलबीर, विक्रम सहित अन्य ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि विभाग सबक लेने को तैयार नहीं है।
मामले में SDO अनिल कुमार से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं मिल सका। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संवाददाता: अतहर राणा