झिंझाना। क्षेत्र के ग्राम चौसाना से एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती अनिशा पत्नी नईम निवासी चौसाना ने 3 जुलाई 2025 को चौकी चौसाना पर पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि उनकी भांजी नगमा दिनांक 30 जून 2025 को बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई है और अभी तक वापस नहीं लौटी है।
नगमा की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है।
नगमा का हुलिया इस प्रकार बताया गया है:
कद: लगभग 5 फीट
शारीरिक बनावट: औसत और मजबूत
वेशभूषा: पीले रंग का सूट-सलवार
विशेषता: मानसिक रूप से कमजोर
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि नगमा के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो नीचे दिए गए नम्बरों पर तुरंत सूचित करें।
संपर्क सूत्र:
9454404068 – शिकायतकर्ता
9415529288 – उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह
7839866121 – थाना कार्यालय झिंझाना
थाना प्रभारी झिंझाना जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में तलाश तेज कर दी गई है और आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। चौकी प्रभारी चौसाना द्वारा लगातार तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
जनता से अनुरोध है कि यदि उक्त युवती कहीं दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
संवाददाता: अतहर राणा