चौसाना। एक किसान जो दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार का पेट पालता है… लेकिन जब उसकी मेहनत का सहारा ही कोई चुरा ले जाए, तो सोचिए उस पर क्या बीतती होगी?
ग्राम बल्ला मजरा निवासी अताउर्रहमान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बीती 25 जून की रात अज्ञात चोरों ने उसके खेत से टीलर और जन्द्रा चोरी कर लिए। यह खेत गंगारामपुर खेड़की में स्थित है, जहाँ किसान रोज़ाना अपना समय और श्रम लगाता था। इससे पहले भी चार महीने पहले उसके ट्यूबवैल की केबिल चुरा ली गई थी। लेकिन अबकी बार नुकसान और भी बड़ा है।
अताउर्रहमान का कहना है कि वो खुद अपने टीलर और जन्द्रे को ढूंढता रहा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। चौकी चौसाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना जरूर किया, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
प्रश्न यह है कि आखिर किसान जाए तो जाए कहाँ?
कभी बारिश, कभी सूखा, कभी खाद और बीज की महंगाई — इन सबसे जूझता किसान जब चोरी का भी शिकार बनता है तो न्याय की उम्मीद उसकी आखिरी आस बन जाती है।
अब अताउर्रहमान ने पुलिस से मांग की है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और उसका चोरी गया सामान वापस दिलाया जाए।
कहीं ऐसा न हो कि चुपचाप बीत जाए एक और किसान की आह…
और अगला शिकार कोई और कब बन जाए कुछ नहीं पता।