बिडौली। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय म्यानकस्बा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उदगीत, बटरफ्लाई व मंडूकासन जैसी योग क्रियाएं कराई गईं। योग अभ्यास के जरिए बच्चों को शारीरिक और मानसिक लाभों से अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शामली के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक ऊन अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सुबह हो या शाम, रोज करो योग; निकट ना कभी आएगा आपके कोई रोग।” उन्होंने नियमित योग अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर पूनम मलिक, ललिता चौहान, ममता, पारुल, पूजा चौधरी, अरविन्द कुमार, संगील कुमार व राजेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: बिडौली से धर्मेंद्र कुमार के साथ अतहर राणा शामली प्रभारी