चौसाना। क्षेत्र में इन दिनों वायरल बुखार और एलर्जी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसाना पर बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। ओपीडी में कुल 110 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 40 मरीज एलर्जी, 31 वायरल बुखार और 6 टाइफाइड से पीड़ित पाए गए।

डॉ. अशोक सैनी ने बताया कि क्षेत्र में फैली गंदगी और दूषित पानी इन बीमारियों का प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के कारण संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है। डॉ. सैनी ने लोगों से अपील की कि वे उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं, अपने घरों व आसपास सफाई रखें और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाएं।
उप संपादक: शकील राणा







