Home » उत्तर प्रदेश » शामली » विद्युत दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त लगा करंट

विद्युत दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त लगा करंट

ऊन। ब्लॉक के ग्राम हरसाना निवासी कपिल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप की मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक विद्युत दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा ग्राम बसी चुंधियारी में एक खेत में लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर पर कार्य करते समय हुआ।

जानकारी के अनुसार, कपिल फैसल पुत्र अशरफ निवासी बसी चुंधियारी के खेत में ट्रांसफार्मर पर कार्य करने गया था। इसी दौरान जब वह जोडे पर काम कर रहा था, तो ट्रांसफार्मर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर उसे करंट लग गया।

करंट लगते ही वह नीचे सीमेंट की पक्की नाली में गिर पड़ा, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे तुरंत करनाल स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ श्री प्रवेश जैन ने जानकारी दी कि दोपहर करीब 12:05 बजे फैसल पुत्र अशरफ, निवासी ग्राम बसी चंधियारी उपकेंद्र पर आए और 11 केवी शामली शामला एग्रीकल्चर फीडर का शटडाउन मांगा। उसे शटडाउन देने से मना कर दिया गया। इसके पश्चात लाइनमैन धीरसैन पुत्र श्री दुलाराम ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत करीब 12:10 बजे शटडाउन लिया।
इसी दौरान फैसल भी उपकेंद्र पर मौजूद थे। कुछ ही देर बाद, करीब 12:17 बजे फैसल ने सूचना दी कि कपिल के साथ दुर्घटना हो गई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा वह बेहोश पड़ा था, जिसे तुरंत करनाल के लिए ले गए।

बताया गया है कि न्यूज़ लिखे जाने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है, क्योंकि परिजन बाहर गए हुए पिता के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक कपिल कश्यप तीन भाई-बहनों में मंझला था। पिता और भाई मजदूरी करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। कुल मिलाकर परिवार में पांच सदस्य हैं। माता-पिता, तीन भाई-बहन और मंझला कपिल। कपिल भी बिजली से जुड़े छोटे-मोटे काम करता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This