शामली। थाना भवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद स्थित शाह काजीपुरा मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मोहल्ले के ही कुछ युवकों पर गैंग बनाकर आतंक फैलाने और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता शफिकन पत्नी इकराम ने एसपी राम सेवक गौतम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के आरिफ और आसिफ पुत्रगण आबिद, अब्दुल पुत्र साजिद सहित अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर एक गैंग बनाया है। इस गैंग के माध्यम से ये लोग फिरौती वसूलने के लिए लोगों को टारगेट करते हैं। पीड़िता के अनुसार, आरोपित सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लोगों की रेकी करवाते हैं और फिर उनके साथ घटनाओं को अंजाम देते हैं।
महिला ने आरोप लगाया कि गत 7 जून को रात करीब साढ़े आठ बजे उसके बेटे एहसान को आरिफ नामक युवक ने फोन कर धमकाया और गंदेवड़ा संगम पर मिलने के लिए कहा। साथ ही धमकी दी कि यदि नहीं आया तो पूरे मोहल्ले को श्मशान बना देंगे। पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा डर के मारे अब काम पर भी नहीं जा रहा है। आरोपियों के पास हथियार हैं और वे मोहल्ले में लगातार रेकी कर रहे हैं।
शिकायत में यह भी बताया गया कि तीन दिन पूर्व आरोपी युवक एहसान को खोजते हुए घर तक पहुंचे और उसके चाचा तौफीक के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि उन्होंने 8 जून को जलालाबाद पुलिस चौकी में तहरीर दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी राजनीतिक रसूख और धनबल के चलते पुलिस पर दबाव बना रहे हैं, जिससे निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो पा रही है। वहीं, एसपी राम सेवक गौतम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संवादाता: अतहर राणा