चौसाना क्षेत्र में 24 घंटे में तीन क्राइम की घटनाएं, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
चौसाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन बड़ी आपराधिक घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। लगातार बढ़ते अपराधों से जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है, वहीं पुलिस की धीमी कार्रवाई और निष्क्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पहली घटना: शामली शामला गांव में परिवार पर दो बार हमला, महिला-बेटी से मारपीट
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव शामली शामला में रविवार देर शाम एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया।
पीड़ित शिव कुमार पुत्र महावीर ने पुलिस चौकी चौसाना में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही किरणपाल, प्रमोद, टोनी पुत्र करेशन, रामकुमार, जयकुमार, इकपाल पुत्र जगदीश और चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर पर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए उसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि उसने घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई में पुलिस की ओर से देरी हुई। इस बीच जब आरोपियों को शिकायत की जानकारी मिली तो उन्होंने देर शाम दोबारा फिर हमला कर दिया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवार ने किसी तरह गांव से बाहर भागकर रात गुजारी।
शनिवार में पुलिस ने ग्रामीणों और सामाजिक दबाव के बाद पुलिस ने केवल दो आरोपियों को शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया। पीड़ित का आरोप है कि उल्टा पुलिस ने उस पर ही समझौते का दबाव भी बनाया था।
दूसरी घटना: दुकानदार ने कक्षा एक की छात्रा के साथ की अश्लील हरकत पैंसिल शार्पनर लेने दुकान पर पहुंची थी छात्रा
क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे एक छह वर्षीय बालिका जोकि कक्षा एक की छात्रा है पड़ोस की दुकान पर पेंसिल-शार्पनर लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार जिसकी आयु करीब 18 वर्ष बताई जा रही है ने बालिका को बहला-फुसलाकर अपने मोबाइल में अश्लील फिल्म दिखानी शुरू कर दी और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। लेकिन बच्ची वहां से भाग निकली और उसने घर पहुंच कर अपनी मां को मामले की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने दुकानदार की जमकर कुटाई की और डायल 112 पुलिस को सूचना दी लेकिन तब आरोपी युवक मौके से फरार हो गया शाम में मामले की बाबत पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तीसरी घटना: इसी 24 घंटे के भीतर तीसरी आपराधिक वारदात ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुरानी रंजिश में चली गोली, युवक की रास्ते में मौत
शनिवार शाम गांव मंगलोरा में पुरानी रंजिश के चलते छोटू उर्फ राहुल पुत्र सत्यवान ने जयवीर को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जयवीर को ग्रामीणों ने 112 की मदद से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक जयवीर करीब 11 साल जेल में रह चुका था और पांच साल पहले जेल से बाहर आया था। बताया जा रहा है कि जयवीर और राहुल के बीच पहले सामान्य संबंध थे, परंतु राहुल ने पुरानी दुश्मनी के चलते हमला कर दिया।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी राहुल की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ते अपराधों के बावजूद पुलिस की सक्रियता बेहद कम दिखाई दे रही है। अपराधियों पर न तो सख्त कार्रवाई हो रही है और न ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है, ज्यादातर अपराध तो चौकी के अंदर ही दफन हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौसाना चौकी जैसे बड़े क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस की कोई पकड़ नहीं रह गई है। लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि चौसाना चौकी की कमान अब मजबूत और सक्रिय अधिकारियों के हाथों में दी जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर रोक लग सके और आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
उप संपादक: शकील राणा