Home » अंतर्राष्ट्रीय » ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर रूस-चीन ने जताई नाराज़गी, नाटो के खिलाफ यूरोप में विरोध

ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर रूस-चीन ने जताई नाराज़गी, नाटो के खिलाफ यूरोप में विरोध

रिपोर्ट: रियल बुलेटिन डेस्क

मॉस्को/बीजिंग/हेग।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका की बमबारी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध तेज़ हो गया है। रूस और चीन ने इसे अनुचित ठहराते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं नाटो शिखर सम्मेलन से पहले यूरोप के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी देखने को मिले।

क्रेमलिन का रुख सख्त, पुतिन नहीं करेंगे ट्रंप से बात
रूस ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा करते हुए साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच किसी बातचीत की फिलहाल कोई योजना नहीं है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर ही संवाद की संभावना बनेगी।

रूसी नेताओं ने बताया अनुचित हमला
ड्यूमा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की ने कहा कि ईरान पर अमेरिकी हमला सैन्य और राजनीतिक दृष्टि से आधारहीन है। वहीं रूस के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम रुकने वाला नहीं है, क्योंकि महत्वपूर्ण ढांचों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

चीन का अमेरिका पर सीधा आरोप
बीजिंग से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी हमले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया है। चीन ने कहा कि ऐसे कदमों से पश्चिम एशिया में अस्थिरता और बढ़ेगी। साथ ही चीन ने इस्राइल समेत सभी पक्षों से युद्धविराम की अपील की है।

नीदरलैंड में नाटो के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
नाटो सम्मेलन से दो दिन पहले हेग शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए ‘नो ईरान वार’ जैसे पोस्टर लहराए। यह विरोध शांति और वैकल्पिक ऊर्जा में निवेश की मांग को लेकर भी था।

रूसी सांसद की चेतावनी – बढ़ेगा परमाणु खतरा
रूसी संसद के उच्च सदन के वरिष्ठ सदस्य आंद्रेई क्लिमोव ने आशंका जताई कि इस तरह के हमलों से दुनिया में कई देश अब अपने परमाणु और हाइपरसोनिक हथियार कार्यक्रम तेज़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की सैन्य दखलंदाजी वैश्विक स्तर पर नई अस्थिरता को जन्म देगी।

नाटो की भी नजर, लेकिन मौन रवैया
ब्रसेल्स से मिली जानकारी के अनुसार नाटो के एक अधिकारी ने कहा है कि संगठन स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन किसी तरह की औपचारिक टिप्पणी फिलहाल नहीं की गई है।

रियल बुलेटिन की यह रिपोर्ट एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This