सहारनपुर। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली जनपदों में “ऑपरेशन सवेरा” के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम करना है। परिक्षेत्र पुलिस लगातार कठोर कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, जिससे क्षेत्र में नशे का जाल कमजोर हुआ है।
ऑपरेशन सवेरा का एक अहम हिस्सा जागरूकता अभियान भी है। समाज के हर वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए विभिन्न जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खासतौर पर बच्चों और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी विद्यालयों में जाकर संवाद, कार्यशालाएँ और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक का स्पष्ट संदेश है कि नशे से दूरी ही स्वस्थ, सुरक्षित और सफल जीवन की कुंजी है। पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएँ और उन्हें इस बुरी आदत से बचाने में सहयोग करें।
‼️ नशे से दूर रहें – जीवन को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाएं। ‼️