Home » उत्तर प्रदेश » शामली » खेल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, सैनी समाज ने किया सम्मानित

खेल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, सैनी समाज ने किया सम्मानित

शामली (हसनपुर लुहारी):
जनपद शामली की प्रतिभाशाली बेटी डिम्पी सैनी ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर जनपद सहित सैनी समाज का नाम रोशन किया है।

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. नीरज सैनी, प्रख्यात व्यवसायी मैनपाल सैनी तथा मीडिया प्रभारी महेश सैनी ने उन्हें अंगवस्त्र एवं समाज का सम्मान चिन्ह (बैज) भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश सैनी ने कहा कि,

“डिम्पी सैनी जैसी बेटियाँ न केवल परिवार का बल्कि पूरे समाज का गौरव हैं। उन्होंने मेहनत, अनुशासन और लगन से यह सिद्ध किया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं।”

उन्होंने डिम्पी सैनी के परिजनों को भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

संवाददाता: सचिन तोमर

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This