कैराना। नशे के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत शामली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसओजी टीम शामली व थाना कैराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 55 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त बलेनो कार, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 150 पारदर्शी पॉलिथीन भी कब्जे में लिए गए।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान उस्मान पुत्र दिलशाद और इंसार पुत्र मोसीन, दोनों निवासी ग्राम ईस्सोपुर खुरगान थाना कैराना, के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे स्मैक को जनपद बरेली से खरीदकर लाते थे और आसपास के गांवों में सप्लाई करते थे। अभियुक्त उस्मान ने बताया कि उसकी पत्नी भी बरेली व गंगोह (सहारनपुर) से स्मैक खरीदकर लाती थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कैराना पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने सप्लायर एवं खपत वाले क्षेत्रों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।
इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है और पुलिस का अभियान आगे भी इसी कड़ाई से जारी रहेगा।
उप संपादक: शकील राणा