Home » उत्तर प्रदेश » शामली » जय भारत किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ,

जय भारत किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ,

चौसाना। जय भारत किसान इंटर कॉलेज चौसाना के खेल मैदान में बुधवार शाम 6 बजे शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर समाजसेवी ठाकुर अभिमन्यु चौहान ने किया।

उद्घाटन के बाद शाम 7 बजे से मुकाबलों की शुरुआत हुई, जो पूरी रात चलेंगे। टूर्नामेंट में पंजाब, हरियाणा और नोएडा की नामी टीमें भाग ले रही हैं, जिससे खेल का स्तर काफी ऊंचा दिखने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में संजीव पंजावा, प्यूश बरसी, छोटू माजरी, हरीश बसी, प्रधान कमहेड़ा, सुधीर पंजावा, अजीम तीतरो, उस्मान चौसाना और सुवेब चौसाना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। रात में खेल के लिए हाई मास्क लाइट, ध्वनि व्यवस्था, बैठने की जगह, पेयजल सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। आयोजन समिति द्वारा की गई तैयारियों की दर्शकों ने सराहना की। टूर्नामेंट को देखने के लिए चौसाना सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंच रहे हैं।
शुरुआती दौर में चौसाना गांव का मुकाबला कुंडा गांव से हुआ, जिसमें कुंडा गांव ने 7 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, चौसाना गांव का मुकाबला पठानपुरा गांव से हुआ, जिसमें चौसाना ने 12 अंकों के अंतर से जीत हासिल की। हालांकि अभी फाइनल मुकाबला नहीं हुए हैं, यह सभी शुरुआती मुकाबले हैं। रात्रि 9 बजे से असली खेल की शुरुआत हुई, जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।

संवाददाता: अतहर राणा 

 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This