झिंझाना। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर एसपी शामली रामसेवक गौतम ने झिंझाना थाने में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस को केवल औपचारिकता न बनाकर, पीड़ितों को राहत देने का माध्यम बनाया जाए।
समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार ऊन रविंद्र सिंह ने की, जबकि थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा मौजूद रहे। कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें दो राजस्व और दो पुलिस से जुड़ी रहीं। हर शिकायत पर गंभीरता से चर्चा कर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई।
ग्राम दरगाहपुर की प्रधान सविता ने गांव के नितिन उर्फ लीलू द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए भूमि मुक्त कराने की मांग की। इस पर लेखपाल को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए।
एसपी गौतम ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हर शिकायत का निष्पक्ष और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। पुलिस से जुड़ी दो शिकायतों में भूमि विवाद और घरेलू हिंसा के मामले सामने आए, जिन्हें जांच के लिए उपनिरीक्षकों को सौंपा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरियादी को बार-बार थाने के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए।
समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और अफसरों की सीधी मौजूदगी से संतोष जताया।सं
वाददाता: अतहर राणा