शामली। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले की कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई और थाना प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी गौतम ने महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित अपराधों, बीएनएस/भा.दं.सं. के अंतर्गत दर्ज मामलों, और निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कर्तव्य के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। शेष अभियोगों के अनावरण, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में प्रभावी कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और शासनादेशों के शत-प्रतिशत अनुपालन को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।
उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाने, जनता को सतर्क करने और अपहृत व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी पर जोर दिया। साथ ही ई-ऑफिस प्रणाली को बेहतर ढंग से संचालित करने की बात भी कही।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले आगंतुकों, फरियादियों और जनप्रतिनिधियों के साथ शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार करें, ताकि जनता को बिना किसी भय के थानों पर आने और अपनी शिकायत दर्ज कराने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निष्पक्ष, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोष्ठी से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।
संवाददाता: अतहर राणा
यदि आप चाहें तो इसमें क्षेत्रीय अधिकारियों के नाम या कुछ उद्धरण भी जोड़े जा सकते हैं।