Home » उत्तर प्रदेश » शामली » कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर पुलिस अधीक्षक शामली ने पैदल किया गश्त

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर पुलिस अधीक्षक शामली ने पैदल किया गश्त

बिडौली। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह न मंगलवार को थाना झिंझाना क्षेत्र के बिडौली यमुना घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाट पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद एसपी शामली ने डेरी वाला चौक से पीठ बाजार, पीएनबी, बिडौली बस स्टैंड होते हुए गाड़ी वाला चौक तक पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उनके हालचाल और कारोबार की जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

एसपी एन.पी. सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सतर्क दृष्टि रखें और आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर गश्त व चेकिंग जारी रखें।

उप संपादक: शकील राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This