शामली। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम ने नियमित परेड के दौरान पुलिस लाइन शामली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और उपस्थित पुलिसकर्मियों के टर्नआउट (वर्दी व पहनावे) और ड्रिल (कवायद) की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी शामली ने पुलिस लाइन स्थित कर्मचारियों के मैस में भोजन की गुणवत्ता, आवासीय बैरकों, शौचालयों और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस लाइन में मौजूद परिवहन शाखा और यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की भी जांच की, साथ ही डॉग स्क्वायड टीम की उपस्थिति और उनकी तैयारी की भी जानकारी ली।
परेड के दौरान जे0टी0सी0 (जूनियर ट्रेनिंग कोर्स) के प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति और अनुशासन की सराहना की गई।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक श्री गौतम ने अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों की जांच की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्री जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमरदीप मौर्य, प्रतिसार निरीक्षक श्री विक्रम सिंह, सहित विभिन्न थानों एवं शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता: अतहर राणा