चौतरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई थी कहासुनी, मामला पहुंचा था थाने तक
शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के ग्राम चौतरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 27 जून को थाना झिंझाना पुलिस ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्राम चौतरा में हुई मारपीट की घटना में लिप्त तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आरिफ पुत्र सलामू, प्रवेज पुत्र मतलूब, और आरिफ उर्फ करीमू पुत्र वाजिद शामिल हैं। तीनों आरोपी ग्राम चौतरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली के निवासी बताए गए हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक सतीश सिंह, उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह, हैड कांस्टेबल खालिद अखलाक और होमगार्ड रामकुमार शर्मा शामिल रहे।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा की सतर्कता और प्रभावी नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचकर यह साबित कर दिया कि अपराध और अपराधियों के लिए क्षेत्र में कोई जगह नहीं है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
संवाददाता: अतहर राणा