
सहारनपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर!
विजिलेंस टीम ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ठिकानों पर छापेमारी कर 14 करोड़ 38 लाख रुपये की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया है।
राणा के ब्रिजेश नगर और शेखपुरा गांव में बने आलीशान मकानों, लग्ज़री गाड़ियों और गहनों की जांच देर रात तक चली।
—
कैराना कनेक्शन फिर चर्चा में!
प्रेमवीर राणा वही अधिकारी हैं, जो कैराना में तैनाती के दौरान विधायक नाहिद हसन और उनके परिवार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद सुर्खियों में आए थे।
उस समय उनकी सख्त छवि ने उन्हें चर्चा में ला दिया था — और अब रिटायरमेंट के बाद वही नाम विजिलेंस की रडार पर है।
—
विजिलेंस की छापेमारी में बड़े खुलासे
टीम को छापेमारी के दौरान लक्ज़री कारें, सोने के जेवर, और करोड़ों के दस्तावेज़ मिले हैं।
विजिलेंस अफसरों के मुताबिक, बरामद संपत्ति राणा की वैध आय से कई गुना अधिक है।
मामला अब आय से अधिक संपत्ति अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
—
विजिलेंस अधिकारियों का बयान
अधिकारियों ने कहा — “संपत्ति के हर स्रोत की जांच की जाएगी, चाहे नाम कोई भी हो।”
सूत्रों का कहना है कि कई बेनामी संपत्तियों के कागजात भी बरामद हुए हैं।
—
कैराना से सहारनपुर तक चर्चा कभी कैराना में कानून की सख्त छवि के लिए पहचाने जाने वाले प्रेमवीर राणा
अब खुद कानून के घेरे में हैं।
कैराना से लेकर सहारनपुर तक, एक बार फिर राणा का नाम सुर्खियों में है —
लेकिन इस बार वजह है करोड़ों की संपत्ति और विजिलेंस की जांच!
—
कैराना/सहारनपुर ब्यूरो
(खबर सटीक, अंदाज़ बेबाक, पेशकश सीधी)







