Home » उत्तर प्रदेश » शामली » स्ट्रीट लाइटें लगने पर गांववासियों ने जताया विधायक व सांसद का आभार

स्ट्रीट लाइटें लगने पर गांववासियों ने जताया विधायक व सांसद का आभार

झिंझाना। गांव आमवाली में विधायक निधि से गांव के मुख्य चौराहे पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं।
विधायक निधि से आज आमवाली के साथ साथ लक्ष्मणपुरा गुरुद्वारा, पटनी परतापुर मैन चौराहा तथा ख़्वाजपुरा कब्रिस्तान पर भी स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गईं। स्ट्रीट लाइटें लगने से क्षेत्र में रात के समय लोगों को काफी राहत मिलेगी और मुख्य चौराहों पर रोशनी बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार होगा।

गांववासियों ने विधायक नाहिद हसन व सांसद इक़रा हसन का दिल से आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्य गांव के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

ग्रामीणों सद्दाम पत्रकार,वाजीद सिद्दीकी बीडीसी, ताहिर हसन,प्रितम सिंह,आशु चौधरी,बिट्टू मास्टर,रविन्द्र गुलिया,मोसम मास्टर आदि लोगों का कहना है कि विधायक नाहिद हसन और सांसद इक़रा हसन ने क्षेत्र में सड़कों और रोशनी का जाल बिछाकर यह साबित किया है कि “काम बोलता है।”

रिपोर्ट:सद्दाम खान

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This