शामली। जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है। आगामी यूपी टी-20 लीग सीजन में नोएडा किंग्स टीम ने विनय कुमार को टीम मैनेजर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से न केवल शामली, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गौरव की अनुभूति हुई है।
शामली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोऑर्डिनेटर के रूप में वर्षों से कार्य कर रहे विनय कुमार पूर्व में यूपी रणजी ट्रॉफी और मेरठ मावेरिक्स जैसी नामचीन टीमों के साथ सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी प्रबंधन क्षमता, अनुशासन और खिलाड़ियों से सामंजस्य की कला को देखते हुए नोएडा टीम ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के बाद विनय कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक मोहम्मद अकरम सैफी और एसडीसीए (सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) को दिया। उन्होंने कहा, कि मैं जो कुछ भी हूं, उसका पूरा श्रेय अकरम सैफी सर को जाता है। उन्होंने हर मोड़ पर मुझे मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। उनके सहयोग के बिना यह मुकाम संभव नहीं था। विनय कुमार ने कहा कि एसडीसीए के साथ वर्षों पुराने जुड़ाव ने उन्हें क्रिकेट प्रशासन की गहराई से समझ दी। वहीं, अकरम सैफी ने हमेशा अभिभावक की भूमिका निभाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उनकी नियुक्ति पर सहारनपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव लतीफुर्रहमान, सूर्यवीर सिंह, जवाहर तोमर, हरेन्द्र तोमर, विवेक मलिक, नागेंद्र खैवाल, रोकी देशवाल, आज़म ख़ान, अनुभव वालिया, विकेन्द्र निर्वाल, सन्नी धीमान, रवि, फर्मान और सादिक सहित जिले के अनेक क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है।
संवाददाता: अतहर राणा