चौसाना। जय भारत किसान इंटर कॉलेज, चौसाना के खेल मैदान में बुधवार रात शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की करीब 30 टीमों ने भाग लिया। पूरी रात चले मुकाबलों में कुल 42 मैच खेले गए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबला यमुनानगर की रोकी टीम और रादौर की शास्त्री टीम के बीच खेला गया। रोकी टीम ने 8 अंकों से मुकाबला जीतकर फाइनल अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹15,000 का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सेमीफाइनल में चौसाना के उस्मान की टीम और तीतरो के अजीम की टीम आमने-सामने रहीं जिसमें अजीम और उस्मान की टीम को ₹5,100, 5100 रु नकद पुरस्कार दिया गया। अन्य सभी टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप ₹1,100-₹1,100 और स्मृति चिह्न दिए गए। प्रतियोगिता में समसपुर, बाबूपुरा (सहारनपुर), करनाल, कैथल, बल्ला मजरा, कुंडा, तीतरो, मुंडेट, पंजाब आदि स्थानों से टीमें पहुंचीं। आयोजन में शाहरूख, उस्मान, डॉ. शहजाद, असरफ, हाफिज इकबाल, सलीम उर्फ नीना, वासु, आर्यन, अतुल, टीटा आदि का भरपूर सहयोग रहा तथा सभी ने कार्यक्रम के अन्त में खिलाड़ियों का पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ठाकुर अभिमन्यु चौहान, नाजिम ठेकेदार और सूफियान कुरैशी आदि रहे। आयोजन के दौरान प्रकाश, मंच, पेयजल और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था रही।
संवाददाता: अतहर राणा