थाना झिंझाना की ऊन पुलिस ने अपराध पर कड़ा शिकंजा कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है, पुलिस ने 22 सितम्बर को चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंकेश कुमार पुत्र सरनी और विक्की पुत्र सोमपाल, निवासी ग्राम शामली-शामला थाना ऊन जनपद शामली के रूप में हुई है, पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिलों को पानीपत (हरियाणा) और थाना कैराना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया, बरामद वाहनों में एक स्पलेन्डर रजि. नं.सहित, एक स्पलेन्डर बिना नम्बर, एक प्लेटिना बिना नम्बर, एक होंडा बिना नम्बर और एक स्पलेन्डर बिना नम्बर शामिल हैं,
थाना प्रभारी की अगुआई में इस सफलता में उपनिरीक्षक राकेश कुमार की सक्रिय भूमिका और उनकी सतर्कता बेहद सराहनीय रही, जबकि हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार और कांस्टेबल सत्यनारायण ने भी अपनी मेहनत और टीमवर्क से अपराधियों को पकड़ने में अहम योगदान दिया।
ऊन पुलिस की इस उपलब्धि की क्षेत्रवासियों ने खूब सराहना की और कहा कि पुलिस की फुर्ती और कड़ी कार्यवाही से अपराधियों में खौफ पैदा हो रहा है और जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो रहा है
उप संपादक: शकील राणा