Home » उत्तर प्रदेश » शामली » योग सप्ताह के अंतर्गत शामली पुलिस द्वारा योग शिविर का आयोजन

योग सप्ताह के अंतर्गत शामली पुलिस द्वारा योग शिविर का आयोजन

शामली। पुलिस अधीक्षक  राम सेवक गौतम के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस लाइन शामली परिसर में योग सप्ताह के अंतर्गत एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं सूर्य नमस्कार से हुआ, जिसके बाद योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रिक्रूट आरक्षियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम जैसे योग अभ्यास सिखाए। शिविर में पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के लाभों को आत्मसात किया।

पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल मानसिक तनाव को दूर करता है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता एवं जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए नियमित योगाभ्यास अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमरदीप मौर्य, प्रतिसार निरीक्षक श्री विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

संवाददाता: अतहर राणा 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This