5 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
झिझाना। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई 8 जून की रात ग्राम फतेहपुर में की गई, जहां पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक से शराब के स्रोत और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान आमिर पुत्र इदरीश, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सतीश सिंह, कांस्टेबल निशान्त और कांस्टेबल विजय कुमार।